धक्का पलेट एम्बुलेंस के भरोसे बी.ओ.टी रोड

धक्का पलेट एम्बुलेंस के भरोसे बी.ओ.टी रोड


पिपरिया-राज्य सरकार ने बी.ओ.टी के अन्तर्गत सड़क बनाने में कंपनियों को करोडो रूपये की सब्सीडी दी हैं। जिससे की जनता से एक निश्चित शुल्क लेकर अच्छी सड़क दी जाये। इन सड़क परियोजनाओं में मध्य रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के नियमो के तहत कार्य करना जरूरी हैं।ऐसी ही एक रोड पिपरिया में भी बनी हुई हैं।राजस्थान की चेतक कंपनी द्वारा इस सड़क को होशंगाबाद से पचमढ़ी तक बनाया गया हैं।राज्य सरकार के नियमो के तहत टोल नाको पर पीने के पानी सहित एम्बुलेंस की सुविधा देना अनिवार्य हैं।जिससे की सरपट सड़क पर यदी कोई हादसा हो जाये तो घायलों को जल्दी अस्पताल पहुँचाया जा सके परंतु पिपरिया चेतक टोल नाके की एम्बुलेंस धक्का पलेट पडी हुई हैं। इसको चालू करने के लिए टोल नाके के कर्मचारीयों को अक्सर रोड पर धक्का लगाना पड़ता हैं। नाके पर यह दर्शय देखने वाले लोगो का कहना हैं की चेतक टोल सबसे ज्यादा चलता हैं ऐसे में एम्बुलेंस जैसे अत्यधिक जरुरत के वाहन तो ठीक रहना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.