आज जनता हर "नेता" को बेईमान समझती हैं,विश्वास नहीं करती:विक्रम वर्मा

आज जनता हर "नेता" को बेईमान समझती हैं,विश्वास नहीं करती:विक्रम वर्मा

पिपरिया-पचमढ़ी में 2 दिवसीय बीजेपी विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन वरिष्ठ बीजेपी नेता विक्रम वर्मा ने विधायको को पाठ पढ़ाया।इसमें वर्मा ने कहा की राजनीती में विश्वास की बहुत कमी आ गई हैं।आज जनता अपने जनप्रतिनिधी पर भरोसा नहीं कर रही हैं।नेताओ को देख कर पब्लिक गाली देने लगती हैं।परंतु बीजेपी के विधायकों को इस भ्रम को तोडना हैं।इसके लिए जनता के सुख दुःख में शामिल होना होगा।वर्मा ने बताया की अपने अपने विधान सभा का जयादा से ज्यादा दौरा करे।विधायक कार्यालय ऐसी जगह खोले की आम जनता के साथ विरोधी दल के नेता भी बेजिझक आ जा सके। कार्यकर्ताओं के घर जायें।उनके हर सुख-दुख में बात करें।
"प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ को किया खुश":इस बीजेपी विधायक अभ्यास वर्ग में प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेताओ का संभोदन करवाया गया हैं।जिसमे केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत,सांसद प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा को काफी समय बाद इस तरह के हाईप्रोफाइल कार्यक्रम में सम्मान दिया गया हैं। जो की कुछ अलग ही इशारा कर रहा हैं।मध्य प्रदेश की राजनीती में बीजेपी को करीब से जानने वालों की माने तो mp बीजेपी में वरिष्ठ नेताओ में शिवराज सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी हैं।जिसको कम करने के लिए शिवराज टीम ने इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग में इन सभी का सम्बोदन करवाया हैं। जिससे की उनका मान-सम्मान बना रहे।

No comments

Powered by Blogger.