"भागवत"के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सांसद और प्रभारी मंत्री
"भागवत"के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सांसद और प्रभारी मंत्री
पिपरिया।बनखेडी के गोविंद नगर में मेरा गांव मेरा तीर्थ कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन राव भागवत ने पूरा एक दिन बिताया इस दौरान भागवत ने ग्रामीणों सहित आम लोगो को भी समबोदित किया।इस एक दीवसीय कार्यक्रम में होशंगाबाद-नरसिंहपुर जिले के कई दिग्गज बीजेपी नेता शामिल रहे तो वही इलाके के बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवम् होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा नदारद रहे।इन दोनों महत्वपूर्ण बीजेपी नेताओ की गैर मौजूदगी इस कार्यक्रम के बाद काफी चर्चा का विषय रही। सांसद राव उदय प्रताप सिंह को लेकर चर्चा रही की राव साहब कांग्रेस से बीजेपी में आएं हैं। इसके चलते ही वह इस कार्यक्रम का महत्त्व समझ नहीं सके तो वही कुछ लोगों का कहना था की कांग्रेस से पैरा शूट नेता बनकर बीजेपी में उतरे और बिना आरएसएस की सिफारिश सांसद की टिकिट भी ले आये। ऐसे कई कारणों से ही आरएसएस और राव के बीच दूरियां हैं।वही राव के स्वभाव का हवाला देते हुए बताया गया की आरएसएस पदाधिकारी उनको ज्यादा तव्वजो नहीं देते इसके चलते सांसद भी ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा आते जाते नहीं हैं।वही संघ से जुड़े एक बीजेपी नेता का कहना हैं की राव साहब को अभी संघ के तौर तरीके सीखने में थोडा तो वक्त लगेगा।राव से जुड़े लोगों की माने तो सांसद महोदय दिल्ली में संसद सत्र में भाग लेने गए हैं। वही राज्य सरकार में मंत्री एवम् होशंगाबाद जिले के प्रभारी सूर्य प्रकश मीणा भी इस बार मंत्री मण्डल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विशेष कृपा से मंत्री बने हैं।इसके चलते ही उनको संघ का महत्व ज्यादा समझ नहीं आ रहा हैं।बहरहाल जो भी हो संघ प्रमुख का गोविंद नगर दौरा बहुत ही सफल रहा।जिसमें इन नेताओ की व्यस्तता की चर्चा दिन भर रही।
पिपरिया।बनखेडी के गोविंद नगर में मेरा गांव मेरा तीर्थ कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन राव भागवत ने पूरा एक दिन बिताया इस दौरान भागवत ने ग्रामीणों सहित आम लोगो को भी समबोदित किया।इस एक दीवसीय कार्यक्रम में होशंगाबाद-नरसिंहपुर जिले के कई दिग्गज बीजेपी नेता शामिल रहे तो वही इलाके के बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवम् होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा नदारद रहे।इन दोनों महत्वपूर्ण बीजेपी नेताओ की गैर मौजूदगी इस कार्यक्रम के बाद काफी चर्चा का विषय रही। सांसद राव उदय प्रताप सिंह को लेकर चर्चा रही की राव साहब कांग्रेस से बीजेपी में आएं हैं। इसके चलते ही वह इस कार्यक्रम का महत्त्व समझ नहीं सके तो वही कुछ लोगों का कहना था की कांग्रेस से पैरा शूट नेता बनकर बीजेपी में उतरे और बिना आरएसएस की सिफारिश सांसद की टिकिट भी ले आये। ऐसे कई कारणों से ही आरएसएस और राव के बीच दूरियां हैं।वही राव के स्वभाव का हवाला देते हुए बताया गया की आरएसएस पदाधिकारी उनको ज्यादा तव्वजो नहीं देते इसके चलते सांसद भी ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा आते जाते नहीं हैं।वही संघ से जुड़े एक बीजेपी नेता का कहना हैं की राव साहब को अभी संघ के तौर तरीके सीखने में थोडा तो वक्त लगेगा।राव से जुड़े लोगों की माने तो सांसद महोदय दिल्ली में संसद सत्र में भाग लेने गए हैं। वही राज्य सरकार में मंत्री एवम् होशंगाबाद जिले के प्रभारी सूर्य प्रकश मीणा भी इस बार मंत्री मण्डल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विशेष कृपा से मंत्री बने हैं।इसके चलते ही उनको संघ का महत्व ज्यादा समझ नहीं आ रहा हैं।बहरहाल जो भी हो संघ प्रमुख का गोविंद नगर दौरा बहुत ही सफल रहा।जिसमें इन नेताओ की व्यस्तता की चर्चा दिन भर रही।
Leave a Comment