रेलवे की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए
रेलवे की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए सांसद....प्रतिनिधी को पहुंचाया
पिपरिया--रेलवे अधिकारियो एवम् सांसदों के बीच भोपाल में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह खुद शामिल नहीं हुए राव ने इस बैठक में इटारसी के बीजेपी नेता राजा तिवारी को अपने प्रतिनिधी के रूप में पहुँचाया।जबकी इस बैठक में भोपाल सांसद अलोक संजर सहित प्रदेश के कई सांसद शामिल हुए।आम जनता का इस विषय पर कहना हैं की पुरे लोकसभा इलाके में रेलवे से सम्बन्धित कई समस्या हैं।जिनका हल इस बैठक में अधिकारियो के सामने दमदारी से रख कर हो सकता था।परंतु सांसद प्रतिनिधी को भेजने से इन समस्याओ को प्रभावी ढंग से नहीं रखा जा सका हैं।जबकी होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा का पूरा इलाका शुद्ध ग्रामीण हैं।यंहा के कई स्टेशन अभी भी महतवपूर्ण ट्रेन स्टापेज से वंचित हैं।बनखेड़ी में रात्री कालीन ट्रेन स्टापेज के लिए नागरिक आंदोलन पर उतारू हो रहे हैं।परंतु सांसद उदय प्रताप रेलवे की महतवपूर्ण बैठक में भाग नहीं ले पा रहे हैं।वही बैठक में सांसद प्रतिनिधी के रूप में शामिल हुए राजा तिवारी इटारसी के पुराने कांग्रेसी नेता हैं।वह राव के कांग्रेस सांसद कार्यकाल से ही उनके खास हैं।तिवारी के रेलवे की इस महत्वपूर्ण बैठक में बतौर सांसद प्रतिनिधी शामिल होने पर इटारसी बीजेपी का मूल कार्यकर्ता भी नाराज हो चला हैं।बीजेपी नेताओ ने दबी जुंबा में बताया की बेहतर होता की राव साहब यह मौका किसी वरिष्ठ बीजेपी नेता को देते।
पिपरिया--रेलवे अधिकारियो एवम् सांसदों के बीच भोपाल में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह खुद शामिल नहीं हुए राव ने इस बैठक में इटारसी के बीजेपी नेता राजा तिवारी को अपने प्रतिनिधी के रूप में पहुँचाया।जबकी इस बैठक में भोपाल सांसद अलोक संजर सहित प्रदेश के कई सांसद शामिल हुए।आम जनता का इस विषय पर कहना हैं की पुरे लोकसभा इलाके में रेलवे से सम्बन्धित कई समस्या हैं।जिनका हल इस बैठक में अधिकारियो के सामने दमदारी से रख कर हो सकता था।परंतु सांसद प्रतिनिधी को भेजने से इन समस्याओ को प्रभावी ढंग से नहीं रखा जा सका हैं।जबकी होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा का पूरा इलाका शुद्ध ग्रामीण हैं।यंहा के कई स्टेशन अभी भी महतवपूर्ण ट्रेन स्टापेज से वंचित हैं।बनखेड़ी में रात्री कालीन ट्रेन स्टापेज के लिए नागरिक आंदोलन पर उतारू हो रहे हैं।परंतु सांसद उदय प्रताप रेलवे की महतवपूर्ण बैठक में भाग नहीं ले पा रहे हैं।वही बैठक में सांसद प्रतिनिधी के रूप में शामिल हुए राजा तिवारी इटारसी के पुराने कांग्रेसी नेता हैं।वह राव के कांग्रेस सांसद कार्यकाल से ही उनके खास हैं।तिवारी के रेलवे की इस महत्वपूर्ण बैठक में बतौर सांसद प्रतिनिधी शामिल होने पर इटारसी बीजेपी का मूल कार्यकर्ता भी नाराज हो चला हैं।बीजेपी नेताओ ने दबी जुंबा में बताया की बेहतर होता की राव साहब यह मौका किसी वरिष्ठ बीजेपी नेता को देते।
Leave a Comment