दरोगा जी क्या इनको ओवर लोड का परमिट दिया हैं
दरोगा जी क्या इनको ओवर लोड का परमिट दिया हैं
पिपरिया--इन दिनों शहर का ट्रैफिक पूरी तरह से अस्त व्यस्त चल रहा हैं।हर जगह जाम लग रहा हैं तो वही जिसकी मर्जी वह अपने वाहन को कही भी खड़ा कर चलता बनता हैं।दुसरी ओर शहर में अनाज से भरे ट्रक-ट्रालियों में ओवर लोड बोरो को देखा जा सकता हैं।इन वाहनों में किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं रहती हैं।जिसके चलते आये दिन वाहनों से बोरो के गिरने की खबर आती रहती हैं। वैसे पिपरिया में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अमला तो तैनात हैं परंतु यह दिन भर दुपहिया वाहनों की जाँच में ही जुटा रहता हैं।बचे हुए समय में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी-जवान मंगलवारा चौराहे पर बनी चाय-पान टप पर खड़े हुए देखे जा सकते हैं।अनाज से भरे इन वाहनों पर पूर्व टीआई सीताराम झा ने सख्त रोक लगाई थी।परंतु झा के जाते ही यह वाहन मालिक फिर बेलगाम हो गए हैं।जनता की मांग हैं की ट्रैफिक अमला निर्धारित स्थान पर तैनात किये जाये ताकी लोगो को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मिल सके।
पिपरिया--इन दिनों शहर का ट्रैफिक पूरी तरह से अस्त व्यस्त चल रहा हैं।हर जगह जाम लग रहा हैं तो वही जिसकी मर्जी वह अपने वाहन को कही भी खड़ा कर चलता बनता हैं।दुसरी ओर शहर में अनाज से भरे ट्रक-ट्रालियों में ओवर लोड बोरो को देखा जा सकता हैं।इन वाहनों में किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं रहती हैं।जिसके चलते आये दिन वाहनों से बोरो के गिरने की खबर आती रहती हैं। वैसे पिपरिया में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अमला तो तैनात हैं परंतु यह दिन भर दुपहिया वाहनों की जाँच में ही जुटा रहता हैं।बचे हुए समय में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी-जवान मंगलवारा चौराहे पर बनी चाय-पान टप पर खड़े हुए देखे जा सकते हैं।अनाज से भरे इन वाहनों पर पूर्व टीआई सीताराम झा ने सख्त रोक लगाई थी।परंतु झा के जाते ही यह वाहन मालिक फिर बेलगाम हो गए हैं।जनता की मांग हैं की ट्रैफिक अमला निर्धारित स्थान पर तैनात किये जाये ताकी लोगो को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मिल सके।
Leave a Comment