जायसवाल बने जिला अध्यक्ष ,विरोधियों के उड़े होश
जायसवाल बने जिला अध्यक्ष,विरोधियों के उड़े होश
पिपरिया--भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल को होशंगाबाद बीजेपी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।अचानक दुर्गा अष्ठमी के मौके पर हुई इस महत्वपूर्ण घोषणा ने हरी भैया के राजनैतिक विरोधियों के चेहरे का रंग उड़ा दिया हैं।विरोधियो को कुछ समझ नहीं आ पा रहा हैं की अब पार्टी में उनका भविष्य क्या होगा।बीजेपी में जायसवाल के राजनैतिक विरोधी माने जाने वाले पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी गुट को इस नियुक्ति से सबसे तगड़ा झटका लगा हैं। दरअसल पिपरिया विधायक गुट ने जायसवाल का इस पद को लेकर जम कर विरोध किया था।हरी भैया की इस ताजपोशी के बाद जायसवाल और नागवंशी की बीजेपी के अंदर की राजनैतिक लड़ाई में अब लोगो को भविष्य में कई दिलचस्प किस्से देखने को मिलेंगें।जिसे लेकर कार्यकर्ताओ में अभी से ही कहानी किस्सों का दौर भी शुरू हो चूका हैं।दरअसल
पिछले 10 महीने से बीजेपी में जिला अद्यक्ष नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।जिसमे हरी भैया को सबसे पीछे माना जा रहा था।परंतु अपनी राजनैतिक कुशलता के चलते जायसवाल बीजेपी जिला अद्यक्ष बनने में कामयाब रहे।गौरतलब हैं की इस बात के संकेत पिछले दिनों हरी भैया द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अद्यक्ष सहित कई बड़े बीजेपी नेताओं ने शिरकत कर दे दिए थे।
पिपरिया--भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल को होशंगाबाद बीजेपी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं।अचानक दुर्गा अष्ठमी के मौके पर हुई इस महत्वपूर्ण घोषणा ने हरी भैया के राजनैतिक विरोधियों के चेहरे का रंग उड़ा दिया हैं।विरोधियो को कुछ समझ नहीं आ पा रहा हैं की अब पार्टी में उनका भविष्य क्या होगा।बीजेपी में जायसवाल के राजनैतिक विरोधी माने जाने वाले पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी गुट को इस नियुक्ति से सबसे तगड़ा झटका लगा हैं। दरअसल पिपरिया विधायक गुट ने जायसवाल का इस पद को लेकर जम कर विरोध किया था।हरी भैया की इस ताजपोशी के बाद जायसवाल और नागवंशी की बीजेपी के अंदर की राजनैतिक लड़ाई में अब लोगो को भविष्य में कई दिलचस्प किस्से देखने को मिलेंगें।जिसे लेकर कार्यकर्ताओ में अभी से ही कहानी किस्सों का दौर भी शुरू हो चूका हैं।दरअसल
पिछले 10 महीने से बीजेपी में जिला अद्यक्ष नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी।जिसमे हरी भैया को सबसे पीछे माना जा रहा था।परंतु अपनी राजनैतिक कुशलता के चलते जायसवाल बीजेपी जिला अद्यक्ष बनने में कामयाब रहे।गौरतलब हैं की इस बात के संकेत पिछले दिनों हरी भैया द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अद्यक्ष सहित कई बड़े बीजेपी नेताओं ने शिरकत कर दे दिए थे।
Leave a Comment