लो प्रोफ़ाइल "नेताजी" का हाई प्रोफाइल ठहाका.
लो प्रोफ़ाइल "नेताजी" का हाई प्रोफाइल ठहाका...
पिपरिया-सूबे में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के होशंगाबाद जिला अद्यक्ष और पिपरिया में "नेता जी" के नाम से मशहूर संपत मूंदडा को पार्टी में बहुत ही सामान्य और सहज नेता माना जाता हैं। मूंदडा सत्ताधारी दल के 4 साल से जिला अद्यक्ष तो हैं परंतु आज तक उन पर कोई भी भ्रास्टाचार का आरोप तक नहीं लगा सका हैं।उनकी सहजता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं की वह आज भी पिपरिया के मंगलवारा बाजार में अपनी पुश्तैनी दुकान पर बैठ कर निमाड़ बेच अपना जीवन यापन कर पार्टी को पूरा समय दे रहे हैं।4 साल के जिला अद्यक्ष कार्यकाल में नेता जी एक चार पहिया वाहन तक नहीं खरीद सके हैं।जबकि इस दल में शामिल छोटे से छोटा जनप्रतिनिधी तक पिछले एक दशक में माला माल हो चूका हैं।जानकारों के अनुसार आधुनिक भारतीय राजनीति में इस तरह के व्यक्तित्व को "लो प्रोफ़ाइल" माना जाता हैं वही इस लो प्रोफ़ाइल नेता का हाई प्रोफ़ाइल "ठहाका"फोटो सूबे के मुखिया और बाल सखा शिवराज सिंह चौहान के साथ देखने को मिला हैं।अवसर था पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का। हालांकि इस फोटो के सामने आने के बाद मूंदड़ा के उन राजनैतिक विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें और गाढी हो गई जो उनके दोबारा जिला अद्यक्ष नहीं बनने की अफवाहों को फैला रहे थे।यह वही लोग हैं जो नेता जी के लो "प्रोफ़ाइल" व्यक्तित्व का हवाला देकर पार्टी में किसी चुतुर-चालाक को जिला अद्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।जबकी मूंदड़ा ने इसी सादगी के बल पर विधान सभा,लोक सभा और नगर पालिका चुनावों का जिले भर में सफल संचालन किया हैं। इन दिनों मूंदड़ा विरोधी नेताओ ने उनको पुनःबीजेपी जिला अद्यक्ष बनने से रोकने के लिए मूंदड़ा गुट के एक युवा नेता को संघ के जरिये जिला अद्यक्ष बनाने का ख़्वाब दिखा दिया हैं।यह युवा नेता भी इस ख़्वाब को हकीकत में तब्दील करने के लिए जी जान से जुट गए हैं।बहरहाल भविष्य में जो भी हो पर फ़िलहाल लो प्रोफ़ाइल मूंदड़ा के हाई प्रोफाइल ठहाके की चर्चा जोरों पर हैं।
पिपरिया-सूबे में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के होशंगाबाद जिला अद्यक्ष और पिपरिया में "नेता जी" के नाम से मशहूर संपत मूंदडा को पार्टी में बहुत ही सामान्य और सहज नेता माना जाता हैं। मूंदडा सत्ताधारी दल के 4 साल से जिला अद्यक्ष तो हैं परंतु आज तक उन पर कोई भी भ्रास्टाचार का आरोप तक नहीं लगा सका हैं।उनकी सहजता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं की वह आज भी पिपरिया के मंगलवारा बाजार में अपनी पुश्तैनी दुकान पर बैठ कर निमाड़ बेच अपना जीवन यापन कर पार्टी को पूरा समय दे रहे हैं।4 साल के जिला अद्यक्ष कार्यकाल में नेता जी एक चार पहिया वाहन तक नहीं खरीद सके हैं।जबकि इस दल में शामिल छोटे से छोटा जनप्रतिनिधी तक पिछले एक दशक में माला माल हो चूका हैं।जानकारों के अनुसार आधुनिक भारतीय राजनीति में इस तरह के व्यक्तित्व को "लो प्रोफ़ाइल" माना जाता हैं वही इस लो प्रोफ़ाइल नेता का हाई प्रोफ़ाइल "ठहाका"फोटो सूबे के मुखिया और बाल सखा शिवराज सिंह चौहान के साथ देखने को मिला हैं।अवसर था पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का। हालांकि इस फोटो के सामने आने के बाद मूंदड़ा के उन राजनैतिक विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें और गाढी हो गई जो उनके दोबारा जिला अद्यक्ष नहीं बनने की अफवाहों को फैला रहे थे।यह वही लोग हैं जो नेता जी के लो "प्रोफ़ाइल" व्यक्तित्व का हवाला देकर पार्टी में किसी चुतुर-चालाक को जिला अद्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।जबकी मूंदड़ा ने इसी सादगी के बल पर विधान सभा,लोक सभा और नगर पालिका चुनावों का जिले भर में सफल संचालन किया हैं। इन दिनों मूंदड़ा विरोधी नेताओ ने उनको पुनःबीजेपी जिला अद्यक्ष बनने से रोकने के लिए मूंदड़ा गुट के एक युवा नेता को संघ के जरिये जिला अद्यक्ष बनाने का ख़्वाब दिखा दिया हैं।यह युवा नेता भी इस ख़्वाब को हकीकत में तब्दील करने के लिए जी जान से जुट गए हैं।बहरहाल भविष्य में जो भी हो पर फ़िलहाल लो प्रोफ़ाइल मूंदड़ा के हाई प्रोफाइल ठहाके की चर्चा जोरों पर हैं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete