सांडिया डकैती-हत्या कांड का हुआ खुलासा

सांडिया डकैती-हत्या कांड का हुआ खुलासा
 
पिपरिया-सांडिया गांव में अनाज व्यापारी रमेश चंद्र अग्रवाल की डकैती कर हत्या कर दी गई थी।पिपरिया में कई वर्षों बाद इस तरह की निर्मम हत्या और डकैती कांड को अंजाम दिया गया था।जिसको लेकर नागरिको में काफी आक्रोश था।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया की गांव के रहने वाले रिंकू अग्रवाल और यशवंत उर्फ़ इस्सु किरार ने अनाज व्यापारी के घर लूट की नीयत से घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया हैं।add sp शशांक गर्ग ने बताया की रिंकू अग्रवाल जुंआ खेलने का आदी हैं।लगातार पैसा हारने के कारण उसने इस वारदात को करने की ठानी दरअसल   राजेंद्र अग्रवाल सांडिया गांव के बहुत ही संपन व्यापारी थे।रिंकू का इनके घर आना जाना लगा रहता था।जिसके कारण उसको अग्रवाल के घर में रखी तिजोरी और अलमारी के अंदर रखे जेवरात और नगदी पता था। मृतक व्यापारी के बेटे नीरज ने पुलिस कार्यवाही पर सन्तोष जताते हुए कहा की लुटा हुआ पूरा मॉल यही हैं जो पुलिस ने बरामद किया हैं।
फोटो-1 हैं

1 comment:

  1. Bdhai Ho meri pipariya ke nojawano tum jio hujaro saal police police

    ReplyDelete

Powered by Blogger.