मासूमों की मौत की कीमत 4 लाख रुपए पिपरिया
मासूमों की मौत की कीमत 4 लाख रुपए
पिपरिया
शुक्रवार सुबह पचमढ़ी रोड पर बिजली तार गिरने से हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में पिता-पुत्र को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।25-25 हजार रूपये रेड क्रॉस से मिलेगा। पुलिस-प्रशासन और बिजली विभाग के साथ पीड़ित परिवार ने बैठक ली।इस दौरान इलाके के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर शिकायत दर्ज कराई।किसानो ने बताया की वह कई बार इस तरह के झूलते तारों की शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज mpeb के अफसर कार्यवाही की झूठी दिलासा दे रहे हैं। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।वही बैठक के दौरान इलाके के je लाला के भरस्टाचार को लेकर भी लगातार चर्चा होती रही परंतु इस पर जनप्रतिनिधियो ने कोई धयान नहीं दिया।ग्रामीणों की मांग थी की लापरवाह विधुत मंडल अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।परंतु ऐसा नहीं हो सका
शुक्रवार सुबह पचमढ़ी रोड पर बिजली तार गिरने से हुई पिता-पुत्र की मौत के मामले में पिता-पुत्र को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा।25-25 हजार रूपये रेड क्रॉस से मिलेगा। पुलिस-प्रशासन और बिजली विभाग के साथ पीड़ित परिवार ने बैठक ली।इस दौरान इलाके के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर शिकायत दर्ज कराई।किसानो ने बताया की वह कई बार इस तरह के झूलते तारों की शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज mpeb के अफसर कार्यवाही की झूठी दिलासा दे रहे हैं। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।वही बैठक के दौरान इलाके के je लाला के भरस्टाचार को लेकर भी लगातार चर्चा होती रही परंतु इस पर जनप्रतिनिधियो ने कोई धयान नहीं दिया।ग्रामीणों की मांग थी की लापरवाह विधुत मंडल अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।परंतु ऐसा नहीं हो सका
Leave a Comment