ओशो ध्यान शिविर का शुभारंभ
ओशो ध्यान शिविर का शुभारंभ
पिपरिया-कला मंदिर परिसर में 3 दिवसीय ओशो धयान शिविर को शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोदित करते हुए स्वामी अशोक भारती ने कहा की ओशो ने धयान को ही अपना जीवन माना हैं।ओशो ने अपने शिष्यों को भी धयान के माध्यम से अपने आप को जानने को कहा हैं।इस शिविर में देश के कई राज्यों से ओशो भक्त आये हैं।ओशो धयान शिविर 3 दिन चलेगा।

Leave a Comment