मुख्यमंत्री से की कोटवार आत्म हत्या की सीआईडी जांच की मांग

मुख्यमंत्री से की कोटवार आत्महत्या की सीआईडी जांच की मांग
पिपरिया। पचमढी से सपरिवार लौट रहे सूबे के मुखिया शिवराज  सिंह चौहान कुछ देर के लिए पिपरिया के कैफेटेरिया होटल में रूके इस दौरान पिपरिया के नागरिकों ने उनको एक ज्ञापन देते हुए कहा की कुछ ही दिन पहले पचलावरा ग्राम के कोटवार ओमप्रकाष कोरी ने कैरोसिन छिडक कर आत्म हत्या कर ली थी। कोटवार ने पिपरिया अस्पताल में पुलिस सहित मीडिया को बताया था की उसकी मूंग की फसल डीपी नहीं लगने के कारण चैपट हो गई है। कोटवार के अनुसार वह कर्जे में था विद्युत मंडल के जेई ने उससे डीपी रखने के लिए पैसे मांगे थे जिसकी शिकायत उसने डीई से करी थी परंतु कोई कार्रवाही नहीं हुई उल्टा उसकी पूरी फसल ही बर्बाद हो गई इसके चलते ही वह आत्म हत्या कर कर रहा है। इस मामले की सीआईडी जांच के लिए ही नागरिकों ने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया है। वही मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान ने नागरिकों से कहा की वह इस मामले को गंभीरता से जल्द ही दिखवाएगे। लोगों ने मुख्यमंत्री से दोषी mpeb के दोनों JE और DE को हटाने की मांग भी की हैं...ताकी यह अधिकारी जाँच को प्रभावित ना कर सकें और दलित कोटवार के परिवार को न्याय मिल सके | इस दौरान उनके साथ पत्नि साधना सिंह व बेटे मौजूद थे।

No comments

Powered by Blogger.