सहजता के चक्कर में उड़ी शिवराज की खील्ली

सहजता के चक्कर में उड़ी शिवराज की खील्ली....


मध्य प्रदेश में बहनो के भाई और बच्चों के मामा के रूप में विख्यात सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अति उत्साह स्वभाव को लेकर इन दिनों खासे चर्चाओं में हैं। दरअसल cm साहब को जैसे ही खबर लगी की रीवा-सतना बेल्ट में जोरदार बारिश के चलते बाढ़ के भयावह हालात में सूबे की जनता परेशान हैं वह रेल मार्ग से ही चल दिए अपनी जनता को राहत पहुँचाने ...cm ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद तो पहुंचाई.. परंतु अति उत्साह में किये गए कुछ कार्यों के कारण शिवराज सिंह सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय tv मीडिया के निशाने पर आ गए हैं।दरअसल पन्ना में एक रिपटे के कुछ फिट पानी को पार करते समय सुरक्षा अधिकारियों के आग्रह पर मुख्यमंत्री नगर सैनिकों की गोद में सवार हो गए...कुछ देर बाद जैसे ही मुख्यमंत्री को अपनी गलती का अहसास हुआ वह गोदी से नीचे उतरें परंतु तब- तक काफी देर हो चुकी थी।और cm की यह फोटो देश भर में वायरल हो चुकी थी....
इसके बाद शिवराज ने अपने गीले जूते उतार कर इलाके में नंगे पैर घूमने का मन बनाया परंतु उनके सुरक्षा अधिकारी ने उन जूतों को हाथ में रख लिया जिसके चलते सोशल मीडिया पर शिवराज की दिन भर खिल्ली उड़ती रही...वही जानकारों की माने तो मुख्यमंत्री 1 मेन आर्मी के रूप में काम कर रहे हैं मंत्री मंडल में उनके सहयोगी भरस्टाचार करने में व्यस्त हैं या फिर उनकी जनहित में कोई रूची नहीं हैं.....बस इसी के चलते cm शिवराज को हर बार मोर्चा संभालना होता हैं.....खैर जो भी हो राजनैतिक पंडितो की माने तो भले ही मुख्यमंत्री पर लाख आरोप लगे हो पर जनता के लिए शिवराज जैसा सहज-सरल उपलब्ध रहने वाला मुख्यमंत्री अगले 20-30 साल नहीं मिलना .
जो सड़क पर खड़े हर किसी से मिलने के लिए अपना काफिला रुकवा लेता हो.....दीन दुखी की बात सुनकर उसको हल करने के निर्देश अधिकारीयों को दे देता हो....

1 comment:

Powered by Blogger.