सांसद जी आप सरकार के ब्रांड अम्बेस्डर हैं..कुछ तो समझें
सांसद जी आप सरकार के ब्रांड अम्बेस्डर हैं..कुछ तो समझें....
पिपरिया--बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा....सड़क सुरक्षा के दौरान भी सबसे ज्यादा जोर हेलमेट पहनने पर पुलिस विभाग देता हैं...न्यायालय भी हेलमेट पहनने का सुझाव दे रहा हैं....परंतु इन दिनों बीजेपी के जनप्रतिनिधि इन सब सरकारी स्लोगनों को जमीं पर उतरने नहीं देना चाहते हैं...दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से अपने संसदीय इलाके में सरकार के कार्यो को दर्शाते हुए तिरंगा यात्रा निकालने को कहा हैं...जिसका परिपालन बीजेपी सांसदों द्वारा किया जा रहा हैं लेकिन देश के कानून को अंगूठा दिखाते हुए.....इसी तरह की तिरंगा यात्रा होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह निकाल रहें हैं पर यह इस यात्रा में अक्सर हेलमेट पहनना भूल जाते हैं.....इनकी तिरंगा यात्रा में बीजेपी कार्यकर्त्ता तो हेलमेट पहन ही नहीं रहे हैं जिसे नजर अंदाज किया भी जा सकता हैं... परंतु एक सांसद होने के नाते राव का दुपहिया चलाते हुए हेलमेट पहनना भूलना काफी गंभीर लापरवाही माना जा रहा हैं...लोगों का कहना हैं की सांसद जी आप सरकार के ब्रांड अम्बेसडर हैं यदी आप ही ऐसा करेंगें तो फिर सरकार आम जनता को कैसे नसीहत देगी....
पिपरिया--बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा....सड़क सुरक्षा के दौरान भी सबसे ज्यादा जोर हेलमेट पहनने पर पुलिस विभाग देता हैं...न्यायालय भी हेलमेट पहनने का सुझाव दे रहा हैं....परंतु इन दिनों बीजेपी के जनप्रतिनिधि इन सब सरकारी स्लोगनों को जमीं पर उतरने नहीं देना चाहते हैं...दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से अपने संसदीय इलाके में सरकार के कार्यो को दर्शाते हुए तिरंगा यात्रा निकालने को कहा हैं...जिसका परिपालन बीजेपी सांसदों द्वारा किया जा रहा हैं लेकिन देश के कानून को अंगूठा दिखाते हुए.....इसी तरह की तिरंगा यात्रा होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह निकाल रहें हैं पर यह इस यात्रा में अक्सर हेलमेट पहनना भूल जाते हैं.....इनकी तिरंगा यात्रा में बीजेपी कार्यकर्त्ता तो हेलमेट पहन ही नहीं रहे हैं जिसे नजर अंदाज किया भी जा सकता हैं... परंतु एक सांसद होने के नाते राव का दुपहिया चलाते हुए हेलमेट पहनना भूलना काफी गंभीर लापरवाही माना जा रहा हैं...लोगों का कहना हैं की सांसद जी आप सरकार के ब्रांड अम्बेसडर हैं यदी आप ही ऐसा करेंगें तो फिर सरकार आम जनता को कैसे नसीहत देगी....
सांसद जन प्रतिनिधि हैं l राव साहब सहज ही जनता के हो जाते हैं अब भा जपा में हैं ज्यादा कहा नही जा सकता
ReplyDelete