पिपरिया को जिला बनाने का मुख्यमंत्री ने किया इंकार,जनता ने भरी हुंकार
पिपरिया को जिला बनाने का मुख्यमंत्री ने किया इंकार,जनता ने भरी हुंकार
पिपरिया। पचमढी से भोपाल लौटते समय पिपरिया रूके सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया के युवाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर पिपरिया को जिला बनाने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर इस प्रतिनिधि मंडल को समझाते हुए कहा की मैं आप लोगों से झूठा वादा नहीं करूंगा जो हो सकता है उसको ही हां किया जा सकता है। शिवराज के अनुसार इस तरह से हर शहर को जिला नहीं बना सकते है। बिहार हमसे बड़ा है परंतु मध्य प्रदेश से कम जिले वहां पर है। फिर भी आप लोगों ने ज्ञापन दिया है मैंने रख लिया है। मुख्यमंत्री के इस तरह से जवाब देने के बाद शहर के युवाओं ने निर्णय लिया है की पूरा इलाका बार-बार पिपरिया को जिला बनाने की मांग को सरकार के सामने दोहराता रहेगा। वही पिपरिया जिला बन जाए इस मुहिम से स्थानीय विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष खुद को दूर रखे हुए है। जो की इलाके में काफी चर्चा का विषय है। दरअसल वर्तमान में जिला मुख्यालय होशंगाबाद जाने में गरीबों का बहुत पैसा और वक्त बर्बाद होता है।
Please pipariya ko jila banao
ReplyDelete