मुख्यमंत्री रात 1 बजे पिपरिया पहुचे
मुख्यमंत्री पिपरिया में
मुख्यमंत्री रात 1 बजे पिपरिया पहुचे टूरिस्ट कैफे में 10 मिनिट रुकने के बाद पचमढ़ी तावना हो गए उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी साथ रही करीब आधा दर्जन वाहनों के काफिले के साथ सीएम पचमढ़ी रवाना हुए मंगलवार को वे रविशंकर भवन पचमढ़ी में उच्चस्तरीय बैठक लेंगे संछिप्त चर्चा में उन्होंने कहा कुछ खास नहीं बस पचमढ़ी ख़ास है सीएम चतुराई से सवाल को टाल गए लकिन अचानक पचमढ़ी कार्यक्रम को लेकर प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय के लिए पचमढ़ी में मंथन होगा सीएम के लीये प्रशासन ने पिपरिया आरएनऐ स्कूल में आपातकालीन हेलीपैड तैयार किया है मंगलवार को मौसम खराब रहने पर वे पिपरिया से उड़ान भरेंगे
Leave a Comment