टोल टैक्स:-अब भाजपा ज़िला अध्यक्ष से गुहार लगाने पहुँचे व्यापारी!


पिपरिया:-शहर के शोभापुर रोड पर एक बार फिर टोल नाका लगने जा रहा है।इस टोल नाके की जगह को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है।टोल नाका के पार जिन व्यापारियों की मिल एवं अन्य इंडस्ट्रीज़ है वह सबसे ज़्यादा चिंतित नज़र आ रहे है।इन व्यापारियों का कहना है की शहर के विकास में टोल नाके अवरोध पैदा करेंगे।शहर में प्राचीन मंदिर शोभापुर की मढ़ियाँ को लेकर भी व्यापारी वर्ग पहली बार इतना चिंता में दिखाई दे रहा है।इसी चिंता के चलते व्यापारियों ने पहले भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी को घर पहुँच कर ज्ञापन दिया तो वही अब यह व्यापारी सोमवार को सत्ताधारी दल भाजपा के ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल के निवास पर अपनी गुहार ले कर पहुँचे।इस दौरान व्यापारी वर्ग ने अग्रवाल से गुहार लगाई की वह मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बात कर टोल नाके को शोभापुर तरफ़ शहर से दूर स्थापित करवाया जाए।जिससे शहर विकास में किसी भी तरह का रोड़ा नहीं आए।इस दौरान भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने भी व्यापारियों को पूरा भरोसा दिलाया की वह इस विषय में उच्च स्तर पर बात कर सार्थक हल निकलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.