पिपरिया में बस वालों को ना पुलिस का डर, ना जनता की फ़िक्र!
पिपरिया में बस वालों को ना पुलिस का डर, ना जनता की फ़िक्र!
पिपरिया।नगर के बस स्टैंड पर इन दिनों बस वालों की रंगदारी चल रही हैं।यह बस चालक अपने वाहनो को रोड पर खड़ा कर सवारियों को बैठाया करते हैं जिसके चलते रोड पर जाम लग जाया करता हैं। स्टैंड के मुख्य द्वार पर भी बसों को खड़ा कर दिया जाता हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाया करती हैं।इन बस चालको को ना तो पुलिस का डर हैं ना ही जनता की फ़िक्र हैं।दरअसल बस स्टैंड पर एक पुलिसकर्मी ही तैनात रहा करता हैं जो की बस और ऑटो वालो से दोस्ती के कारण उनसे ज्यादा कुछ नहीं कह पाता हैं।जनता का कहना हैं की पुलिस के अधिकारीयों को बस स्टैंड का मुआयना करना चाहिए।जिससे की लोगों को राहत मिल सके। वही जनता ने जिले के नवागत पुलिस कप्तान से पिपरिया के बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई हैं।
पिपरिया।नगर के बस स्टैंड पर इन दिनों बस वालों की रंगदारी चल रही हैं।यह बस चालक अपने वाहनो को रोड पर खड़ा कर सवारियों को बैठाया करते हैं जिसके चलते रोड पर जाम लग जाया करता हैं। स्टैंड के मुख्य द्वार पर भी बसों को खड़ा कर दिया जाता हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाया करती हैं।इन बस चालको को ना तो पुलिस का डर हैं ना ही जनता की फ़िक्र हैं।दरअसल बस स्टैंड पर एक पुलिसकर्मी ही तैनात रहा करता हैं जो की बस और ऑटो वालो से दोस्ती के कारण उनसे ज्यादा कुछ नहीं कह पाता हैं।जनता का कहना हैं की पुलिस के अधिकारीयों को बस स्टैंड का मुआयना करना चाहिए।जिससे की लोगों को राहत मिल सके। वही जनता ने जिले के नवागत पुलिस कप्तान से पिपरिया के बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई हैं।

Leave a Comment