सूडान की सेना सात दिन के संघर्ष विराम पर सहमत



खार्तूम 04 मई  सूडान के सशस्त्र बलों ने पूर्वी अफ्रीका में विकास पर अंतर सरकारी प्राधिकरण (आइजीएडी) के प्रस्तावित चार से 11 मई (सात दिन) के मानवीय संघर्ष विराम पर सहमति दे दी है। सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सशस्त्र बलों ने महाद्वीप की समस्याओं के अफ्रीकी समाधान के सिद्वांत के आधार पर और मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आइजीएडी के प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त की है। बयान में कहा गया है कि सूडान की सेना अमेरिका-सऊदी युद्धविराम पहल पर भी विचार कर रही है।

No comments

Powered by Blogger.