मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, चंपा और करंज के पौधे लगाए



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, चंपा और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिकल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन.एच.डी.सी.) के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने पौधे रोपे। एन.एच.डी.सी. द्वारा जल विद्युत ऊर्जा के साथ नवकरणीय तथा हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संचालित गतिविधियों में वर्तमान में साँची तथा ओंकारेश्वर में सौर ऊर्जा इकाइयाँ स्थापित की जा रही हैं। इस पहल से प्रदेश को प्रदूषणमुक्त सस्ती बिजली निरंतर उपलब्ध हो सकेगी। पौध-रोपण में एन.एच.डी.सी. के अधिकारी भी शामिल हुए।


मुख्यमंत्री चौहान के साथ श्रीमती विनोदिनी श्रीवास्तव ने पौधे रोपे। मुख्यमंत्री ने श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक "सरल सुबोध गीता" का विमोचन भी किया। उनके परिवार से सर्वश्री विजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, वत्सल श्रीवास्तव, सुश्री विभा श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यों ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आर.पी. शर्मा, श्रीमती मुन्नी शर्मा, सुश्री सरस्वती शर्मा तथा राजेंद्र मेहता भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

No comments

Powered by Blogger.