जापान के दंगा पुलिस ने जी-7 का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प



हिरोशिमा, 21 मई (वार्ता) जापान के शहर हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ स्थानों पर रविवार को हिंसा भड़क उठी और वहां की दंगा पुलिस ने वैश्विक नेताओं की बैठक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ झड़प की।झड़प के दौरान दंगा पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करते हुए देखा गया।जी-7 समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली एवं जापान जैसे देश शामिल हैं जबकि इस वर्ष आठ अन्य देशों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में शामिल देश रूस-यूक्रेन युद्ध एवं अन्य विदेश नीति वाले विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा कर रहे हैं, जिसमें चीन के साथ उनके संबंध भी शामिल हैं।


No comments

Powered by Blogger.