मोदी ने की, शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा की सराहना

 


दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए आज कहा कि इससे राज्य के दूरदराज के इलाकाें में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे।श्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान आईटीबीपी द्वारा किबीथू में शुरू की गयी कई योजनाओं के बारे में तस्वीर सहित ट्वीट का जवाब देते हुए उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है।एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि उन्होंने किबिथू में आईटीबीपी द्वारा शुरू की गई ढेर सारी योजनाओं के साथ 9 मिनी-सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। उन्होंने महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी में भी भाग लिया है।इस पर प्रधानमंत्री ने श्री शाह के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, “ये विकास कार्य अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।”

No comments

Powered by Blogger.