पंजाब में इंटरनेट व SMS सेवा पर रोक 21 मार्च तक

 पंजाब में इंटरनेट व SMS सेवा पर रोक 21 मार्च तक

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश अभी भी जारी है, लेकिन अमृतपाल के ड्राइवर और चाचा ने पुलिस के सामने सर्मपण कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है। इस बीच पंजाब में गृह विभाग ने राज्य में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 21 मार्च तक निलंबित कर दी है।


वारिस पंजाब दे संगठन के कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पंजाब पुलिस के सामने खुद आकर समर्पण कर दिया है। ये दोनों ही आधी रात को खुद मर्सीडिज से पुलिस के पास पहुंचे।

No comments

Powered by Blogger.