अदाणी समूह मामले में JPC से जांच कराने पर कांग्रेस ने दिया जोर

 अदाणी समूह मामले में JPC से जांच कराने पर कांग्रेस ने दिया जोर

कांग्रेस ने अदाणी विवाद से जुड़ी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित जांच समिति से करने के गृहमंत्री अमित शाह के तर्कों को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि उनका बयान अदाणी समूह को बचाने का प्रयास है। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति की जांच के दायरे में अदाणी समूह पर लगे हेर-फेर की जांच का विषय शामिल ही नहीं है और गृहमंत्री का बयान देश के लोगों को गुमराह करने वाला है।


संसद में अदाणी मुद्दे पर जारी घमासान के दौरान भी 'हम अदाणी के हैं कौन' श्रृंखला की 32वीं किस्त के तहत जयराम रमेश ने गृहमंत्री के शुक्रवार को की गई एक टिप्पणी का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर तीन सवाल दागे। उनके मुताबिक, अमित शाह ने कहा है कि जिस किसी के पास अदाणी समूह से संबंधित गलत काम करने का सबूत है, वह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त 'विशेषज्ञ समिति' में उसे रखने के लिए स्वतंत्र है, जबकि सुप्रीम कोर्ट की समिति के मैंडेट में अदाणी समूह पर हेर-फेर के लगे मुख्य आरोपों की जांच इसके दायेर में शामिल ही नहीं है।

No comments

Powered by Blogger.