अनुकंपा नियुक्ति पात्रता परीक्षा पास करने पर ही मिलेगी - स्कूल शिक्षा मंत्री

 अनुकंपा नियुक्ति पात्रता परीक्षा पास करने पर ही मिलेगी - स्कूल शिक्षा मंत्री

मध्‍य प्रदेश में लगातार पात्रता परीक्षा हो रही है और यह प्रतिवर्ष आयोजित होगी। जितने भी रिक्त पद हैं, उन सभी को भरने का काम किया जाएगा। जिसने एक बार पात्रता परीक्षा पास कर ली, उसे बार-बार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। एक विभागीय परीक्षा लेकर हम उन्हें शिक्षक बनाने का काम करेंगे।



जहां तक अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर शिक्षक बनने का सवाल है तो हमारी स्पष्ट मान्यता है कि हम शिक्षक के पद पर योग्यता के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं। सभी की पात्रता होनी चाहिए, इसलिए पात्रता परीक्षा आयोजित करते हैं। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राजश्री सिंह के अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामलों को पूछे प्रश्न के उत्तर में कही।

No comments

Powered by Blogger.