जनता को भाजपा एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह

 जनता को भाजपा एक हजार देती है तो पांच हजार जेब से निकाल लेती है-दिग्विजय सिंह

आदिवासी सम्मेलन एवं आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय प्रांगण में हुआ। इस मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह मौजूद रहें। उन्होंने प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा, जनता को कुछ देती है तो उसके बदले में कई गुना वसूल भी लेती है। आज बहना को एक हजार रुपये प्रति माह दिया जा रहा है, कल पांच हजार वसूल लिए जाएंगेा भाजपा सरकार ने गैस के दाम चार सौ रुपये से 11 सौ रुपये कर दिए, पेट्राेल के दाम 55 रुपये से 110 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। इतना ही नहीं आटा, दाल, चावल से लेकर खाने-पीने के सामान के दाम आसमान छू रहे हैं।


दिग्विजय सिंह ने कहा कि नौ माह बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। सरकार आते ही गरीब महिलाओं काे 15 सौ रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और केंद्र में सरकार आइ तो छह हजार रुपये प्रति माह देंगे। उन्होंने सीधी में बस दुर्घटनाओं में आदिवासी लोगों की मौत का दोषी प्रदेश सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि भाजपा आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए बस भर-भर के लोगों को आयोजन स्थल पर लााती है, लेकिन उनकी सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है।

No comments

Powered by Blogger.