पीएम मोदी द्वारा बहरीन में श्रीनाथजी मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना ऐतिहासिक-ओम बिरला

 पीएम मोदी द्वारा बहरीन में श्रीनाथजी मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना ऐतिहासिक-ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बहरीन के दौरे पर हैं। बिरला यहां बहरीन के मनामा में आयोजित अंतर संसदीय संघ के 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 200 साल पुराने मनामा स्थित श्रीनाथजी मंदिर का दौरा किया। जहां उन्होंने आरती में भाग लिया और वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की।


साल 2019 में बनी थी मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना

बिरला ने कहा कि इस मंदिर में राजस्थानी कला और संस्कृति का स्पष्ट प्रभाव दिखता है। मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना 2019 में बनी थी। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी बहरीन यात्रा के दौरान की थी। यह भारत और बहरीन के बीच सभ्यतागत संबंधों को संरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम था।

बिड़ला ने स्थानीय लोगों के साथ खेली होली

बिड़ला ने स्थानीय लोगों के साथ होली खेली। बहरीन के कई स्थानीय लोग होली के कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) के अध्यक्ष डुआर्टे पचेको से भी मुलाकात की।

No comments

Powered by Blogger.