पटना में राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई छापा

 पटना में राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई छापा

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव परिवार की मुसीबत फिर बढ़ गई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। जांच एजेंसी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलाने के मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी किया है और 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है। आपको बता दें कि कोर्ट ने यह समन सभी आरोपियों के खिलाफ ऐसे समय में जारी किया है, जब लालू यादव हाल ही में सिंगापुर से अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराकर भारत लौटे हैं।


रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोप में लालू परिवार के सदस्यों सहित 15 लोगों की खिलाफ जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी इस मामले में अभियुक्त हैं।

No comments

Powered by Blogger.