मुख्‍यमंत्री श‍िवराज अपने चौथे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर मध्‍य प्रदेश के युवाओं को सौगात देंगे

 मुख्‍यमंत्री श‍िवराज अपने चौथे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर मध्‍य प्रदेश के युवाओं को सौगात देंगे

रोजगार आज की सबसे बड़ी जरूरत है। एक लाख 24 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है पर सरकारी नौकरियों की एक सीमा है, इसलिए स्वरोजगार के लिए युवाओं को न केवल प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें बैंकों से ऋण दिलाने में हर संभव मदद भी की जा रही है। सोचा यह भी काफी नहीं है, इसलिए युवाओं को हुनरमंद बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया जा रहा है। भत्ता देना कोई विकल्प नहीं है। एक लाख युवाओं को एक वर्ष में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाकर तैयार करेंगे। इतना ही नहीं उन्हें एक वर्ष में एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवाने के बाद अब यह भी विचार किया जा रहा है कि हिंदी माध्यम से पढ़कर आने वाले विद्यार्थियों के लिए क्यों न कुछ सीटें आरक्षित कर दी जाएं।


यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने से पहले विशेष चर्चा में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना फ्री में बांटना नहीं है। कई दिनों से सोच रहा था कि क्या करूं। हमने विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) की बहनों को एक हजार रुपये पोषण भत्ता देना शुरू किया था, जिसे कमल नाथ सरकार ने बंद कर दिया था। पैसा आत्मविश्वास पैदा करता है और आर्थिक सशक्तीकरण अन्याय से बचाता है। हमने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। बजट में एक लाख दो हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इसी कड़ी में लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इससे बहनों की घर में इज्जत और आत्मसम्मान बढ़ेगा। बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने का कानून बनाने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है।

No comments

Powered by Blogger.