यह विरोधियों की हवा टाइट करने का समय- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

यह विरोधियों की हवा टाइट करने का समय- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भोपाल दौरे पर हैं। सुबह करीब साढ़े दस बजे विमान से उनका भोपाल आगमन हुआ। स्‍टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया समेत पार्टी के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका आत्‍मीय स्‍वागत किया। यहां से वह गांधी नगर स्‍थित बूथ कार्यालय पहुंचे और पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके उपरांत वह अपराह्न करीब दो बजे पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं। यहां पर उन्‍होंने वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच पार्टी के नवीन कार्यालय का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में वह अपनी पत्‍नी मल्लिका नड्‌डा के साथ शामिल हुए। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा भी सपत्‍नीक भूमिपूजन में बैठे।
इसके उपरांत जेपी नड्डा 2.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों की 36 विधानसभाओं के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे। नड्डा शाम पांच बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे और शाम सात बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हम एक संभाग के बूथ अध्यक्ष का सम्मेलन करते है तो वह जनसभा में परिवर्तित हो जाता है। यह हमारी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था हर जिले में भाजपा का कार्यालय होना चाहिए। 290 कार्यालय बन गए, 115 बन रहे, 123 के लिए जमीन ले ली है। हमने मेघालय नागालैंड त्रिपुरा में सरकार बनाई और बड़ी बात ये है कि हमने दोबारा यहां सरकार बनाई। नड्डा ने कहा, भाजपा का कार्यकर्ता और सरकार समर्पण से काम कर रही है। विरोधी भी हमने टकराने में सौ बार सोचते है। अब तो मैं यह कहूंगा, यह समय गला खराब करने का नहीं, विपक्ष की हवा टाइट करने का समय है। स्मार्टफोन और उसका डाटा उपयोग करने में भारत एक नंबर पर खड़ा है। पहले लोग कहते थे कि भारत में डिजिटलाइजेशन है ही नहीं। भारत दूसरे देशों को पीछे छोड़कर 10वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना है। प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन के सफल आयोजन से मध्य प्रदेश के इंदौर ने विश्व में पहचान बनाई है। अमृतकाल के भारत में 80 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए है जिनका रिडेवलपमेंट होगा। बजट के मामले में मध्य प्रदेश वन ऑफ द टॉप स्टेट बना है।

No comments

Powered by Blogger.