मध्‍य प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार

 मध्‍य प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार

अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छा गए हैं। साथ ही तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है।



बुधवार को शाम के समय राजधानी भोपाल में 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली। एयरपोर्ट क्षेत्र में 1.2 मिलीमीटर वर्षा भी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को पूरे मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज चार दिन तक बना रह सकता है।

No comments

Powered by Blogger.