सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का ब्रिटेन ने किया समर्थन

 सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का ब्रिटेन ने किया समर्थन

ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को संसद में पेश की गई अपनी रक्षा एवं विदेश नीति संबंधी ताजा समीक्षा के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों और उसमें भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन करने को पहली बार मजबूत प्रतिबद्धता जताई। इंटीग्रेटेड रिव्यू रिफ्रेश 2023 : रिस्पोंडिंग टू ए मोर कंटेस्टेड एंड वोलेटाइल व‌र्ल्ड 2021 की समीक्षा (आइआर 2021) से आगे की बात करती है।


आइआर 2021 में हिंद-प्रशांत को लेकर तथाकथित झुकाव दिखा था। सरकार का अब मानना है कि हिंद-प्रशांत अब केवल झुकाव नहीं, बल्कि ब्रिटेन की विदेश नीति का एक स्थाई स्तंभ है और ब्रिटेन भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ताजा समीक्षा में कहा गया है, आइआर 2021 से आगे बढ़ते हुए ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का समर्थन करेगा और स्थाई सदस्यों के रूप में ब्राजील, भारत, जापान और जर्मनी का स्वागत करेगा।

No comments

Powered by Blogger.