महिला हित के बजट के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद!

 

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति मध्यप्रदेश के 2023-24 के बजट में महिलाओं के उत्थान हेतु विशेष प्रावधानों एवं प्रयासों हेतु महिला जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा में आभार प्रकट किया।विधानसभा में महिला नेत्रियो ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर कहा की लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।इस दौरान खेल मंत्री यशोदा राजे सिंधिया,मंत्री मीना सिंह,मंत्री उषा ठाकुर,विधायक कृष्णा गौर,विधायक मालिनी गौंड़,विधायक गायत्री राजे पावर प्रमुख रूप से मौजूद रही।मौक़े पर मौजूद महिला जनप्रतिनिधियो से शिवराज सिंह ने कहा की आप सभी को महिलाओं को लड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने में हितग्रहियो की मदद करना है।

मुख्यमंत्री ने हर आम और खास से लाड़ली बहना योजना की मॉनिटरिंग करने को कहा है।

No comments

Powered by Blogger.