70,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा सौदों को मिली मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में 70, 584 करोड़ से अधिक के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत सेना को विभिन्न हथियार प्रणालियों खरीद के कआ प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। रक्षा अधिकारी ने कहा कि इस सौदे में भारतीय नौसेना के लिए एचएएल से 60 यूएच समुद्री हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 32,000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर शामिल है।


रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में भारतीय नौसेना के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, और मरीन ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को मंजूरी मिली है। वहीं भारतीय सेना के लिए 307 एटीएजीएस हॉवित्जर तोपें और भारतीय तट रक्षा दल के लिए 9 एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई 

है।

No comments

Powered by Blogger.