आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के 19 विधायक गुजरात विधानसभा मे एक दिन के लिए सदन से निलंबित

 आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के 19 विधायक गुजरात विधानसभा मे एक दिन के लिए सदन से निलंबित

गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के 19 विधायकों को बुधवार को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। एक फर्जी प्रशिक्षु पुलिस उप-निरीक्षक के सरकार द्वारा संचालित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर सदन में हंगामा किया। कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा बताते हुए इस पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने अनुरोध को खारिज कर दिया।



विपक्ष ने गृह मंत्री हर्ष संघवी का भी इस्तीफा मांगा, जिसे सरकार ने नकार दिया। इसके बाद सदन में मौजूद कांग्रेस के 16 विधायकों और आप के तीन विधायकों ने हंगामा किया। गुजरात के विधायी और संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने एक दिन के लिए इन सदस्यों के निलंबन को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें दावा किया गया कि विपक्षी विधायकों ने पूर्व नियोजित रणनीति के तहत तख्तियां लहराई और नारे लगाए।

No comments

Powered by Blogger.