स्मार्टफोन PLI योजना के 19 महीनों में ऐपल के वेंडरों ने दीं 1 लाख नौकरियां

 

पिछले 19 महीने में 1 लाख प्रत्यक्ष नए रोजगार का सृजन कर ऐपल ने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में सबसे अधिक कामगारों को रोजगार दिया है।



ये कामगार ऐपल के लिए भारत में सरकार की स्मार्टफोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत आईफोन बनाने में मदद करते हैं।


अगस्त 2021 में पीएलआई योजना शुरू होने के बाद से इन 19 महीनों में इन रोजगारों का अधिसंख्य हिस्सा सृजित हुआ।


आईफोन को एसेंबल करने वाले तीन वेंडर फॉक्सकॉन होन हाई, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन ने इन नई नौकरियों का 60 फीसदी सृजन किया है। यह पहले से ही लगभग 7,000 नई नौकरियों द्वारा योजना के तहत नए रोजगार पैदा करने की उनकी दूसरे वर्ष की प्रतिबद्धता से अधिक है।


वित्त वर्ष पूरा होने में अभी एक महीना बाकी है, उम्मीद है कि कुछ हजार और नौकरियां बढ़ेंगी।


शेष नौकरियां ऐपल ने ही सृजित की हैं जिनमें घटकों और चार्जरों के सप्लायर शामिल हैं। इन सप्लायर्स ने 40,000 रोजगार का सृजन किया है, जिनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सैलकॉम्प, एवरी, फॉक्सलिंक, सनवोडा और जैबिल का नाम शामिल है।


आंकड़े तीन वेंडरों और ऐपल पारिस्थितिकी तंत्र में कंपनियों पर आधारित हैं। इन्हें सरकारी अधिकारियो के साथ नियमित रूप से रोजगार के आंकड़े बताने पड़ते हैं।

No comments

Powered by Blogger.