राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया अडाणी मुद्दा

राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया अडाणी मुद्दा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में गौतम अडाणी का मुद्दा उठाया। इस दौरान भारी हंगामा भी हुआ।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नियमों में बदलाव किया गया और अडाणी की कंपनी को नियमों को ताक में रखकर एयरपोर्ट के ठेके दिए गए।


भारत जोड़ो यात्रा के दौरान युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8-10 क्षेत्रों में है और 2014 से 2022 तक उसकी कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गई।


कश्मीर, हिमाचल के सेब से लेकर बंदरगाहों, हवाईअड्डों और यहां तक   कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं, सिर्फ अडानी की बात हो रही है।

राहुल गांधी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के रिश्ते कई साल पहले शुरू होते हैं जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे... एक व्यक्ति पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था, वह पीएम के प्रति वफादार था। असली जादू तब शुरू हुआ जब 2014 में पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे।

No comments

Powered by Blogger.