संकष्टी चतुर्थी के दिन बन रहा है सुकर्मा योग

 संकष्टी चतुर्थी के दिन बन रहा है सुकर्मा योग


हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह की चतुर्थी तिथि के दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। फाल्गुन माह की शुरुआत हो गई है और इस माह संकष्टी चतुर्थी का व्रत गुरुवार, 9 फरवरी को रखा जाएगा। बता दें कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन उनको प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान के साथ पूजन व उपवास किया जाता है।


हर माह दो संकष्टी चतुर्थी आती हैं, एक कृष्ण पक्ष में और शुक्ल पक्ष में। फाल्गुन माह की पहली संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी को पड़ रही है। संकष्टी चतुर्थी का आरंभ 9 फरवरी को सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर होगा और 10 फरवरी को सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर इसका समापन होगा।


सुकर्मा योग में करें पूजन

इसे द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी नाम दिया गया है और इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने से जीवन में आ रहे सभी विघ्न समाप्त होते हैं। उदयातिथि के अनुसार 9 फरवरी को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। इस दिन शाम को 4 बजकर 46 मिनट पर सुकर्मा योग बन रहा है और इस योग में किए गए कार्यों में व्यक्ति को अवश्य सफलता हासिल होती है।

No comments

Powered by Blogger.