कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष से पूछा यंहा के हनुमान जी कंहा गए!

 


पिपरिया।क़रीब 7 माह बाद सूबे में विधानसभा चुनाव है।ऐसे में राजनीति माहौल अब गर्माने लगा है।ऐसा ही वाक़या सोमवार को सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर देखने को मिला जब नर्मदापुरम ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने फ़ेसबुक पर एक फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा की “ज़िला अध्यक्ष भाजपा जवाब दें कीयंहा के हनुमान जी कंहा गए” इस पोस्ट के साथ पिपरिया के इतवारा बाज़ार की एक फ़ोटो भी लगी है।जिसमें पीपल के पेड़ के नीचे बना हनुमान मंदिर ग़ायब दिख रहा है।इस मंदिर को लेकर ही कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल से सवाल किया है।ग़ौरतलब है कि पिपरिया भाजपा ज़िला अध्यक्ष का गृह नगर है।ऐसे में माना जा रहा है की कांग्रेस अब भाजपा ज़िला अध्यक्ष अग्रवाल को उनके घर में ही घेरने में जुट गई है।इसके पहले भी आदिवासी युवक की सरकारी अस्पताल में हुई मौत के बाद शव को मोटर साइकिल पर ले जाने के मामले में भी ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिल कर जाँच की माँग की थी।जिस फ़ोटो में मंदिर ग़ायब होने की बात की जा रही है।वंहा पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।लोगों का कहना है की इसके चलते ही यह मढ़ियाँ यंहा से हटाई गई होगी।फ़िलहाल कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष के सवाल पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष का कोई जवाब अभी तक नहीं आया है।

No comments

Powered by Blogger.