सोना चाँदी भले ही न पहना हो पर इसका पहचान तो है न राजा:मंत्री मीना सिंह


भोपाल-सूबे की आदिवासी मंत्री मीना सिंह मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह समारोह योजना के कार्यक्रम में शामिल हुई थी।इस दौरान उन्होंने शादी के जोड़ो को दी जाने वाले गहनो की क्वालिटी पर सवालिया निशान लगाते हुए आयोजको एवं गहना देने वाले ठेकेदार को मंच से ही जम कर खरी खोटी सुनाते हुए कहा की भले ही हमने सोने-चाँदी के जेवर न पहने हो परंतु सोने-चाँदी की पहचान तो हमें है न राजा मंत्री जी यही नहीं रुकी उन्होंने जनता से कहा की यह ज़ेवर पूरे गिलट के बने हुए है।सरकार ज़ेवर के लिए 12950 रुपए दे रही है परंतु ठेकेदार 6-7 हज़ार क़ीमत के ज़ेवर दे रहे है।उन्होंने कहा कि ठेकेदार यह लूट दिल्लीभोपाल में जा कर करे।यंहा मानकपुर में यह नहीं चलेगा।मंत्री मीना सिंह ने मौक़े पर मौजूद दूल्हा-दुल्हन से हाथ उठवा कर पूछा की उनको यह ज़ेवर चाहिए या फिर 12950 रुपए नगदी चाहिए।मीना सिंह ने कलेक्टर से अनुमोदन के बाद ज़ेवर की राशि चैक से देने की बात भी कही।

No comments

Powered by Blogger.