नीतीश कुमार ने कहा 'कांग्रेस देरी ना करे, हम तैयार हैं’

 नीतीश कुमार ने कहा 'कांग्रेस देरी ना करे, हम तैयार हैं’

 साल 2024 के आम चुनावों से पहले विपक्षी दल भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में जुटे हैं। अब इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है।


अगले लोकसभा चुनावों के लिए सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए। यदि सब एकजुट हो गए तो भाजपा को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

नीतीश ने कहा कि कांग्रेस को अब देरी नहीं करना चाहिए। हम (शेष विपक्षी दल) तैयार हैं। बता दें, विपक्षी दल एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की भूमिका तय नहीं है।

विपक्षी दल इस पर एकजुट नहीं हैं कि राहुल गांधी को चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए, जबकि कांग्रेस के तमाम नेता यही मंसूबा लेकर चल रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.