पिपरिया में पकड़ाए आतंकवादियों को कोर्ट ने दी फाँसी!

 

लखनऊ के कोर्ट में मंगलवार को दोषी करार आतंकियों में से चार नर्मदापुरम के पिपरिया से गिरफ्तार

 


आतिश,दानिश,मोहम्मद फैजल व सैयद मीर ने 7 मार्च 2017 को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में विस्फोटक रखा था और दहशत फैलाने की कोशिश की थी।जब ट्रेन शाजापुर के पास जबड़ी स्टेशन पहुंचने वाली थी तो अचानक बोगी में धमाका हुआ था।इसमें नौ यात्री जख्मी हुए थे।घटना के बाद आतंकी खेतों से भागते हुए सड़क पर पहुंचे और सड़क मार्ग से होते हुए भोपाल के नादरा बस स्टैंड आ गए थे।यहां से वे बस में सवार होकर पिपरिया की ओर रवाना हो गए थे।उधर घटना के बाद से ही मिले सुराग के आधार पर एटीएस लगातार आतंकियों का पीछा कर रही थी।होशंगाबाद पुलिस कप्तान आशुतोष प्रताप सिंह के निर्देशन में पिपरिया पुलिस ने उन्हें टोल नाका पिपरिया चलती बस में दबोच लिया था।गिरफ्तारी के बाद इन्हें उत्तर प्रदेश की एटीएस अपने साथ ले गई थी।वहां बाकी अन्य आतंकियों से इनका आमना-सामना कराया गया था।ट्रेन में सवार चश्मदीदों के मुताबिक दो मिनट पहले ही चार लोग उतरकर भागे थे।इसके बाद ब्लास्ट हो गया।इसी इनपुट को जोड़कर पुलिस ने पिपरिया में चलती बस से कानपुर निवासी दानिश अख्तर उर्फ जफर, आतिश और अलीगढ़ निवासी सैयद मीर हुसैन को पकड़ा।इनके पास ट्रेन के टिकट और ब्लास्ट के वीडियो मिले हैं।उस समय मध्य प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर ने आतंकी हमले की पुष्टि की थी।उस समय यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने बताया था कि दानिश मॉड्यूल का सरगना है।14 से 15 लोगों  का मॉड्यूल था।जिस सूटकेस मे विस्फोट हुआ वह भोपाल में रखा गया था।वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने देर रात कहा था की ट्रेन में हुई वारदात के पीछे आतंकवादी संगठन ISIS का हाथ है।उन्होंने ये भी कहा कि प्लांट किए गए बम की तस्वीर सीरिया भेजी गई थी।


पिपरिया पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के बाद बजरंगबलि को चढ़ाया प्रसाद



No comments

Powered by Blogger.