उदयपुर: पिसाई के दौरान चक्की अटकी, जांचा तो 1 किलो चांदी निकली

 


उदयपुर।राजस्थान के उदयपुर के भींडर कस्बे में अजीब वाक्या सामने आया। यहां चक्की पर पिसाई के दौरान गेहूं से एक किलो चांदी का आभूषण (कंदौरा) निकला तो हर कोई हैरान रह गया।चक्की मालिक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए आभूषण को उसके मालिक मजदूरी करने वाले लालूराम तक पहुंचाया।लालूराम मीणा ने बताया कि गांवों में चोरी का खतरा रहने से आभूषण को अनाज की कोठियों में ही छिपा कर रखते हैं।गेहूं पिसवाने के लिए थैला भरते समय ध्यान नहीं रहा और आभूषण गेहूं के  साथ चक्की पर पहुँच गए।इस दौरान मोइन गेहूं पीस रहा था।इसी दौरान मोतीदा गांव निवासी लालूराम मीणा गेहूं पिसवाने के लिए थैला रख गया।मोइन ने गेहूं हॉपर में उड़ेल दिए।कुछ देर बाद अचानक चक्की में गेहूं जाना बंद हो गए। इस पर मोइन ने हॉपर में झांक कर देखा तो गेहूं के बीच चांदी का कंदौरा फंसा हुआ था।

मोइन ने कंदौरे को निकालकर मीना के घर पहुँच गया।चक्की मालिक के इस ईमानदारी की पूरे कस्बे में तारीफ की जा रही है।भींडर निवासी अजीज खान साठड़िया बाजार में चक्की चलाते है।

No comments

Powered by Blogger.