पुलिस को तवज्जो नहीं देते वेयर हाउस मालिक!


पिपरिया-इलाक़े के वेयर हाउस मालिक स्थानीय पुलिस को कोई तवज्जो नहीं देते है।यह बात हम नहीं कह रहे है बल्कि पुलिस ही इस बात को इन दिनो महसूस कर रही है।दरअसल पिपरिया के मंगलवारा थाने में तीन दिन पहले वेयर हाउस मालिको की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी।टीआई ने सभी वेयर हाउस मालिको या प्रबंधकों को इसमें बुलाया था।परंतु बैठक के निर्धारित समय के दौरान न तो कोई वेयर हाउस मालिक पहुँचा न ही कोई प्रबंधक स्टाफ़ थाने पहुँचा।टीआई उमेश तिवारी के अनुसार यह बैठक इसलिए रखी गई थी की पुलिस ने सभी वेयर हाउस का सर्वे कराया था।जिसमें अधिकांश वेयर हाउस में कैमरे बंद मिले थे।कुछ एक वेयर हाउस में कैमरे चालू थे।परंतु उनकी पिक्चर क्वालिटी काफ़ी घटिया थी।TI के अनुसार वह बैठक कर वेयर हाउस सुरक्षा की बात मालिको से करना चाहते थे।परंतु कोई भी बैठक में नहीं आया।टीआई तिवारी का कहना है की आए दिन वेयर हाउसो में चोरी की घटना हो जाती है।जिसमें इनका स्टाफ़ ही शामिल रहा करता है।ऐसे में यदि कैमरे चालू रहेंगे तो पुलिस परेशान नहीं होगी।इसी तरह से मुख्य सड़क या मुख्य गेट पर कोई कैमरे नहीं लगाते है।यदि कैमरे लगे तो पता तो चले की यंहा क़ौन कौन आ जा रहा है।टीआई तिवारी ने कहा की वह ऐसे लापरवाह वेयर हाउस मालिको को अब SDM पिपरिया के माध्यम से नोटिस दिलवा कर क़ानूनी कार्यवाही करवाएँगे।

No comments

Powered by Blogger.