नर्मदापुरम कांग्रेस में बड़े बदलाव की आहट!

 


नर्मदापुरम।विधानसभा चुनाव में क़रीब 9 माह का समय शेष रह गया है।इन चुनावों में बेहतर परिणामो के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में किसान नेता पुष्पराज पटेल को ज़िला अध्यक्ष बना कर ज़िले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम किया है।सूत्र बताते है की इसी तरह से अब कांग्रेस अपना ज़िला प्रभारी भी बदलने वाली है।ज़िला प्रभारी के रूप में पूर्वमंत्री राजकुमार पटेल को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।दरअसल नर्मदापुरम ज़िले भर में किरार समाज का अच्छा खासा वर्चस्व है।इसी के साथ राजकुमार पटेल होशंगाबाद-नरसिंहपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है।जिसके चलते वह गाँव-शहर में कार्यकर्ताओं को निजी रूप से जानते है।हर समय सहज-सरल उपलब्ध रहने वाले पटेल को सूबे की राजनीति में दिग्गीराजा का काफ़ी करीबी माना जाता है।वही वर्तमान में ज़िला कांग्रेस प्रभारी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ख़ास है।वह पिछले एक वर्ष से नर्मदापुरम ज़िले में लगातार संगठन को लेकर काम कर रहे है।परंतु शर्मा ने कमलनाथ के सामने विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी है।कांग्रेस सूत्र बताते है की कमलनाथ विधायक संजय शर्मा को होशंगाबाद-नरसिंहपुर से लोकसभा चुनाव लड़वाने के मूड में थे।कमलनाथ ने शर्मा से कहा भी था की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आपको बड़ा पद दिया जाएगा।परंतु संजू शर्मा विधानसभा चुनाव ही लड़ना चाह रहे है।इसके चलते जल्द ही नर्मदापुरम कांग्रेस प्रभारी के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल अपनी भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते है।

No comments

Powered by Blogger.