किसान हो रहे परेशान, व्यापारियों के आगे नतमस्तक मंडी प्रशासन!



पिपरिया।कृषि उपज मंडी में इन दिनो किसान बहुत परेशान है।किसानो को अपनी उपज का भुगतान लेने के लिए दर दर भटकना पड़ता है।दरअसल मंडी प्रशासन की मिलीभगत से व्यापारियों ने अपने भुगतान काउंटर पूरे शहर में खोल रखे है।जबकि यह भुगतान काउंटर मंडी परिसर में ही या फिर ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित दूरी पर ही होना होना चाहिए।परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है।अब किसान अपनी उपज के भुगतान के लिए पर्ची ले कर इन भुगतना काउंटर को तलाशता रहता है।पर्ची में केवल अनाज ख़रीदने वाली फ़र्म का नाम लिखा जा रहा है।जिससे किसान को इन दुकानो को तलाशने में पसीना आ जाता है।वही मंडी प्रशासन कई बार दावा कर चुका है की अनाज ख़रीदने वाली फ़र्म के पते वाली सील लगाई जा रही है।परंतु ज़मीनी हक़ीक़त इससे बिल्कुल अलग है।मोहता प्लाट व सीमेंट रोड पर रोज़ाना सैंकड़ों किसान अनाज व्यापारियों के पते पूछते हुए देखे जा सकते है।

-किसान के साथ लूट की संभावना-

अनाज भुगतान की पर्ची ले कर घूमने वाले किसानो के साथ लूट या ठगी की संभावना ज़्यादा रहती है।किसान भुगतान का पता पूछता है इस दौरान कई बार बदमाश उसको ताड़ लिया करते है।मंगलवारा थाना TI उमेश तिवारी के अनुसार इस तरह से मंडी प्रबंधन को भी ध्यान देना चाहिए की निर्धारित स्थानो पर ही अनाज व्यापारी अपने भुगतान काउंटर बनाए और किसान यंहा वंहा न भटके।

No comments

Powered by Blogger.