अड़ानी-अंबानी के बेटों को महाराष्ट्र सरकार दे रही बड़ी ज़िम्मेदारी!

 


महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC) का गठन करने का ऐलान किया है।रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी के बेटे करण अडानी को महाराष्ट्र की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व वाली परिषद में 21 सदस्य होंगे।इसकी जानकारी सोमवार को सरकार की ओर से दी गई.   बता दें की करण अडानी उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे हैं. फिलहाल अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के सीईओ भी हैं।फिलहाल अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट से जूझ रहा है।शेयरों में ये गिरावट अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उठाए गए सवालों का देखने मिल रहा है।हालांकि अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया है।


वहीं इस टीम उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को शामिल किया गया है. अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार( Reliance New Energy Business) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. फिलहाल, वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के डायरेक्टर है।

No comments

Powered by Blogger.