दोनों देशों में अब तक 7200 मौतें, भारत ने बचाव उपकरण और अन्य चीजे भेजी

 दोनों देशों में अब तक 7200 मौतें, भारत ने बचाव उपकरण और अन्य चीजे भेजी


तुर्किये में जोरदार भूकंप ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है। कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने चार C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान, राहत सामग्री और बचाव दल भेजा है। दो विमान तुर्किये में पहुंच चुके हैं। अभियान में महिला बचाव दल भी शामिल है। वहीं वायुसेना के एक परिवहन विमान में दवाई और मेडिकल सुविधाओं सहित छह टन राहत सामग्री भूकंप प्रभावित सीरिया में भी भेजी गई। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये और सीरिया में भूकंपों से मरने वालों की संख्या 7200 से अधिक हो गई है।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत इस चुनौतीपूर्ण क्षण में उनके साथ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने भी कहा कि भारत इस कठिन समय में तुर्किये के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। तुर्किये पहुंची टीम में 51 जवान आठवीं बटालियन और 49 जवान कोलकाता की दूसरी बटालियन के शामिल हैं। टीम बस, ट्रक व मालवाहक वाहन के साथ अपने लिए 10 दिन का सूखा राशन भी लेकर गई है। चार श्वान दस्तों को भी अभियान पर भेजा गया है।

No comments

Powered by Blogger.