पर्सनल टैक्स में छूट की सीमा हुई 7 लाख

 


केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का यह आम बजट अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के पहले का अंतिम पूर्ण बजट था। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम ने बजट भाषण में बड़ी घोषणा करते टैक्स रिबेट को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है। इसी के साथ टैक्स छूट की सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। इस घोषणा के बाद मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।


व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख रुपये 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख रुपये 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी। इससे भी इंदौर शहर के कई छोटे उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी।

No comments

Powered by Blogger.