भूकंप से अब तक 50 हजार से ज्यादा मौत

 भूकंप से अब तक 50 हजार से ज्यादा मौत

तुर्की और सीरिया में आए महा विनाशकारी भूकंप में अभी तक मरने वालों की संख्या 50 हजार हो चुकी है। भयावह भूकंप में अभी तक तुर्की और सीरिया में करीब 5,20,000 अपार्टमेंट्स सहित 1,60,000 इमारतें ढह गई थी। तुर्की में भूकंप के झटके 6 फरवरी को महसूस किए गए थे और पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। इस महा विनाशकारी भूकंप का केंद्र दक्षिण तुर्की का गाजीऐंटेप था, जहां सबसे ज्यादा जनहानि दर्ज की गई है।


लगातार आए भूकंप के 3 झटके

6 फरवरी को सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद ही लोग खुद को संभाल पाते, उसके कुछ देर बाद ही 6.4 और 6.5 तीव्रता का फिर भूकंप आया। भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिये और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी। इसके बाद शाम को 4 बजे भी भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। इसके बाद शाम को 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका आया था।

No comments

Powered by Blogger.