महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से जगमाएगी महाकाल नगरी

 महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से जगमाएगी महाकाल नगरी

महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन, 21 लाख दीयों से जगमाएगी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए जाएंगे। गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में इतनी बड़ी संख्या में दीये एक साथ प्रज्जवलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनेगा।


इस अद्भुत और अविस्मरणीय पल के साक्षी सीएम शिवराजसिंह चौहान सहित देशभर से जुटे लाखों लोग बनेंगे। ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ नाम से होने वाला ये कार्यक्रम जीरो वेस्ट अवधारणा पर आधारित होगा, जिसमें उपयोग लाई हर सामग्री को पुन: उपयोग में लिया जाएगा।


एक दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने केदारेश्वर घाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा घाट, रामघाट और भूखी माता मंदिर की ओर वाले घाट पर दीये प्रज्ज्वलित करने को ब्लाकवाइज जमा दिए। कुल 9333 ब्लाक बनाए गए। प्रत्येक ब्लाक में 225 दीये रखे गए हैं।

No comments

Powered by Blogger.